कोविड -19 - मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन -टॉल फ्री नंबर 080-4611-0007 || मास्क पहनें और कोविद -19 के प्रसार को धीमा करने में मदद करें

मुख्य पृष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में संक्षिप्त

राष्ट्रीय पुरस्कार

दिव्यांग व्‍यक्ति सशक्‍तीकरण के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार योजना

दिव्यांग व्‍यक्ति सशक्‍तीकरण एक अंतर्विषयक प्रक्रिया है, जो विभिन्‍न पहलूओं को कवर करती है, नामत:, रोकथाम, शीघ्र पता लगाना, अंतर्क्षेप, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास और सामाजिक एकीकरण इत्‍यादि। संसाधनों के अलावा इसके लिए सशक्‍तीकरण प्रक्रिया में शामिल व्‍यक्तियों एवं संस्‍थाओं के स‍मर्पित प्रयासों की आवश्‍यकता होती है। उनके प्रयासो को सराहने के लिए और अन्‍य लोगो को इस क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता हासिल करने हेतु जी-जान लगाने हेतु प्रोत्‍साहित करने के लिए, सर्वाधिक कुशल/उत्‍कृष्‍ट दिव्यांग कर्मचारियों, सर्वश्रेष्‍ठ नियोक्‍ताओं, सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍कृष्‍ट प्रौद्योगिकीय नव उत्‍पाद और लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी प्रदान करने के लिए नवोत्‍पाद का अनुकूलन के लिए पृथक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाता है। दिव्यांग व्‍यक्तियों के लिए बाधा रहित परिवेश सृजित करने हेतु सरकारी क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और निजी उद्यमों को, दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ जिला, राष्‍ट्रीय न्‍यास का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍थानीय स्‍तर समिति और राष्‍ट्रीय दिव्यांग व्‍यक्ति वित्‍त एवं विकास निगम के सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य चेनलाइजिंग एजेंसी (एससीए) को भी पुरस्‍कार दिए जाते हैं। दिव्यांग महिला के नियोजन, विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्र के और स्‍वनियोजित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रिय पुरस्कार 2023 के लिए 'ऑनलाइन' माध्यम से आवेदन आमंत्रित करना 

राष्ट्रीय पुरष्कारों के लिए नामांकन के दौरान पूछे जाने वाले प्रशन

अंतिम नवीनीकृत :